What is Remote Logging in Computer Networks in Hindi Explanation | कंप्यूटर नेटवर्क में रिमोट लॉगिंग क्या है हिंदी में स्पष्टीकरण | New Era Study Point

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

What is Remote Logging in Computer Networks in Hindi Explanation | कंप्यूटर नेटवर्क में रिमोट लॉगिंग क्या है हिंदी में स्पष्टीकरण | New Era Study Point

Remote Logging क्या है?




Remote login- वह Login जिससे एक User किसी Host Computer से एक नेटवर्क की सहायता से इस तरह Connect होता है जैसे User Terminal और Host Computer दोनो Directly जुडे हो और User Host Computer User को Keybord और Mouse का प्रयोग करने की Facility भी उपलब्ध कराता है। Remote Login Desktop Sharing की तरह ही कार्य करता है। Remote Login की सहायता से हम Office या घर के Computer को (जो Host कहलाएगे) कही से भी Remote User बनकर Access कर सकते है।

Remote Login के लिये निम्न 3 Components की आवश्यकता होती है-

1. Login Software

2. Internet Connection

3. Secure Desktop Sharing Network


Remote login की आवश्यकता-

1. Remote Login को कार्य करने के लिये दोनो होस्ट और रिमोट यूजर को एक ही डेस्कटाॅप शेयरिंग साॅफ्टवेयर Install किया हो।
2. Remote Login तभी कार्य करेगा जब Host Computer की Power On हो, Host Internet से जुडा हो तथा Host Computer पर Desktop शेयरिंग साॅफ्टवेयर Run हो रहा हो। Host Computer से जुडने के लिये User को Desktop शेयरिंग साॅफ्टवेयर का वो ही Version प्रयोग करना होगा जो Host Computer पर Run हो रहा है। इसके पश्चात् सही Session ID और Password डालकर User Host Computer मे Remotely Login कर सकता है।
Login करने के पश्चात् User Host Computer के Keyboard Control, Mouse Control सभी साॅफ्टवेयर और फाईलो को Access कर सकता है।


Post a Comment

0 Comments