Data Access Methods and Its Types in Hindi | डाटा अभिगमन विधियाँ और इसके प्रकार हिंदी में | New Era Study Point

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Data Access Methods and Its Types in Hindi | डाटा अभिगमन विधियाँ और इसके प्रकार हिंदी में | New Era Study Point

 

डाटा अभिगमन विधियाँ - Data Access Methods




डाटा अभिगमन विधियाँ (Data Access Methods)

1. सीधे अभिगमन (Direct Access)

2. क्रमिक एक्सेस (Sequential Access)

3. इंडेक्स सिक्वेंशियल अभिगमन (Index Sequential Access)


  • सीधे अभिगमन विधि (Direct Access Method)
Direct Access Method में डाटा को किसी भी क्रम में प्राप्त किया जा सकता है एवं किसी भी क्रम में डाटा को स्टोर किया जा सकता हैं | इसकी डाटा एक्सेस करने की गति सीरियल एक्सेस (Sequential Access) विधि की तुलना में अधिक होती हैं| सीधे अभिगमन (Direct Access) की आवश्यकता वहाँ अधिक होती है जहाँ आंकड़ो को किसी भी क्रम में प्राप्त करना पड़ जाता है|

उदाहरण- ग्रामोफोन, ऑडियो कैसेट्स |

  • क्रमिक एक्सेस विधि (Sequential Access Method)
इस क्रिया में Storage Data को उसी क्रम में एक्सेस किया जाता है जिस क्रम में डाटा स्टोर किया जाता हैं इस क्रिया को सीरियल एक्सेस विधि भी कहा जाता है | इनका प्रयोग उन संस्थानों में होता हैं जहाँ पर अधिक मात्रा में डाटा को स्टोर किया जाता हैं और उसको उसी क्रमानुसार काम में लिया जाता है | पुराने समय में प्रयोग होने वाली ऑडियो और वीडियो टेप कैसेट में इसी विधि का प्रयोग डाटा को एक्सेस करने के लिए किया जाता था | बड़ी-बड़ी कंपनियों में डाटा का बैकअप लेने के लिए एवं उसको एक्सेस करने के लिए किया जाता हैं|


  • इंडेक्स सिक्वेंशियल अभिगमन विधि (Index Sequential Access Method)
इसमें Direct Access तथा Sequential Access Method दोनों का जोड़ होता है इसमें डाटा को Sequentially स्टोर किया जाता है तथा उस डाटा को हम किसी भी क्रम में प्राप्त कर सकते है क्योकि इसमें डाटा को स्टोर करते समय एक इंडेक्स तैयार हो जाती है इस इंडेक्स में उस डाटा का सही पता मौजूद होता हैं, जिसकी सहायता से हम उस डाटा को देख सकते हैं | यह किताब में इंडेक्स पेज की तरह होता हैं | इससे डाटा का पता खोजने में ज्यादा समय नष्ट नहीं होता हैं |

उदाहरण के रूप में डाक्टर शर्मा का कमरा पता करने के लिए बिल्डिंग की डायरेक्ट्री या इंडेक्स (Index) देखेंगे तथा उनकी मंजिल और कमरे का नंबर ज्ञात करेंगे| इस तरीके में सरे रिकॉर्ड क्रम से लगे होते है तथा इंडेक्स तालिका (Index Table) का प्रयोग सारे रेकॉर्ड्स जल्दी प्राप्त करने के लिए किया जाता है| इस तरीके में रिकॉर्ड तो किसी भी प्रकार से स्टोर कराया जा सकता है परन्तु सरे रिकॉर्ड इंडेक्स तालिका में क्रमानुसार लगे होते है|

 

Post a Comment

0 Comments