Data and Data types (डाटा और डाटा के प्रकार)
डाटा क्या है और उसके प्रकार
हम अपने आसपास के वातावरण से जो जानकारी संगृहीत करते हैं वह अपने प्रारंभिक रूप में डाटा कहलाती हैं डाटा किसी भी तथ्य के बारे में हो सकता हैं जैसे वस्तु, नाम, विचार, स्थान, गुण आदि | उदाहरण के लिए व्यक्तियों के नाम, व्यक्ति का वेतन, विद्यार्थी का नाम, विषयो के नाम , प्राप्तांक आदि |
किसी सूचना को प्राप्त करने के लिये हम डाटा (Data) यानि आंकड़े इक्ठ्ठठा करते हैं Data सूचनाओं, तथ्य तथा आंकड़ों का संग्रह होता है जो व्यवस्थित और अवव्यस्थित दोनों तरीको से इकठ्ठा किया जा जाता है डाटा को Computer द्वारा प्रोसेस कर जरूरी जानकारी प्राप्त की जाती है|
तथ्यों और सूचनाओं का अव्यवस्थित संकलन (Raw facts) डाटा कहलाता है। डाटा वह तथ्य है जिसका स्वयं कोई विशेष अर्थ नहीं होता, परंतु एक Value होती है Numbers, Letters,Text, Image, Audio or Video इनमे से कुछ भी डाटा हो सकता है।
किसी सूचना को प्राप्त करने के लिये हम डाटा (Data) यानि आंकड़े इक्ठ्ठठा करते हैं Data सूचनाओं, तथ्य तथा आंकड़ों का संग्रह होता है जो व्यवस्थित और अवव्यस्थित दोनों तरीको से इकठ्ठा किया जा जाता है डाटा को Computer द्वारा प्रोसेस कर जरूरी जानकारी प्राप्त की जाती है|
तथ्यों और सूचनाओं का अव्यवस्थित संकलन (Raw facts) डाटा कहलाता है। डाटा वह तथ्य है जिसका स्वयं कोई विशेष अर्थ नहीं होता, परंतु एक Value होती है Numbers, Letters,Text, Image, Audio or Video इनमे से कुछ भी डाटा हो सकता है।
Types of Data (डाटा के प्रकार )
1. संख्यात्मक डाटा (Numeric Data) : यह 0 से लेकर 9 तक (कुल 10) अंकों से बना डाटा है। Numeric Data परArithmetic functions (गणितीय क्रियायें) किये जा सकते हैँ। किसी कक्षा में विद्यार्थियों की कुल संख्या या परीक्षा में उनका प्राप्तांक Numeric Data है।
1. संख्यात्मक डाटा (Numeric Data) : यह 0 से लेकर 9 तक (कुल 10) अंकों से बना डाटा है। Numeric Data परArithmetic functions (गणितीय क्रियायें) किये जा सकते हैँ। किसी कक्षा में विद्यार्थियों की कुल संख्या या परीक्षा में उनका प्राप्तांक Numeric Data है।
2. अक्षर डाटा (Alphabetic Data) : यह वर्णमाला के सभी अक्षरों से बना डाटा है। जैसे-अंग्रेजी वर्णमाला के अक्षर (A,B…….Z) या हिन्दी वर्णमाला के अक्षर (क, ख,…..ज्ञ) आदि। किसी कक्षा में विद्यार्थियों के नाम Alphabetic Data हैं।
3. अक्षर संख्यात्मक डाटा (Alphanumeric Data) : यह सभी संख्याओं, सभी अक्षरों तथा विशेष चिहों (Special Characters) से मिलकर बना डाटा है। इसमें अंकगणितीय क्रियाएं नहीं की जा सकती, पर इनकी तुलना की जा सकती है। कक्षा के विद्यार्थियों का पता Alphanumeric Data है ।
4. ध्वनि डाटा (Sound Data) : इसमें कम्प्यूटर पर स्टोर किए गए सभी प्रकार के आवाज और साउंड शामिल हैं।
4. ध्वनि डाटा (Sound Data) : इसमें कम्प्यूटर पर स्टोर किए गए सभी प्रकार के आवाज और साउंड शामिल हैं।
5. रेखाचित्र डाटा (Graphics Data) : इसमें इमेज,ग्राफिक्स के रूप में स्टोर किए गए डाटा शामिल हैं।
6. चलचित्र डाटा (Video Data) : इसमें सभी प्रकार के Moving Pictures से बने डाटा आते है।
0 Comments